History, asked by maahira17, 10 months ago

मानचित्र कार्य- भारत के एक मानचित्र पर, 3 सूफ़ी स्थल और 3 वे स्थल जो मंदिरों (विष्णु, शिव तथा देवी से जुड़ा एक मंदिर) से संबद्ध हैं, निर्दिष्ट कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
13

भारत के एक मानचित्र पर, 3 सूफ़ी स्थल और 3 वे स्थल जो मंदिरों (विष्णु, शिव तथा देवी से जुड़ा एक मंदिर) से संबद्ध हैं इसे छात्र स्वयं मानचित्र में भरे।  

इस प्रश्न से संबंधित कुछ जानकारी नीचे दी जा रही है जिसकी सहायता से छात्र इसे मानचित्र में भर सकते हैं।

3 सूफ़ी स्थल :

(i) दिल्ली

(ii) अजदाहन (पाकिस्तान)

(iii) अजमेर (राजस्थान)

3 वे स्थल जो मंदिरों (विष्णु, शिव तथा देवी )

(iv) रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)

(v) उधमपुर (जम्मू कश्मीर)

(vi) मदुराई (तमिलनाडु)

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (भक्ति-सूफ़ी परंपराएँ ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15350340#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250-300 शब्दों में) इस अध्याय में प्रयुक्त किन्हीं पाँच स्रोतों का अध्ययन कीजिए और उनमें निहित सामाजिक व धार्मिक विचारों पर चर्चा कीजिए।

https://brainly.in/question/15364536#

निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250-300 शब्दों में) उदाहरण सहित विश्लेषण कीजिए कि क्यों भक्ति और सूफ़ी चिंतकों ने अपने विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए विभिन्न भाषाओं का प्रयोग किया?  

https://brainly.in/question/15364082#

Attachments:
Similar questions