मृण्मय मृदा किस प्रकार फ़सलों के लिए उपयोगी हैं?
Answers
Answer:
मृण्मय मृदा निम्न प्रकार फ़सलों के लिए उपयोगी हैं :
मृण्मय मृदा में जल को सूखने की शक्ति अधिक होती है और फलस्वरूप गर्मी में भी बहुत अधिक नमी होती है। यह हयूमस से भरपुर और काफ़ी उर्वरित होती है। यही कारण है कि यह धान जैसी फसलों के लिए सबसे उपयोगी है जिसमें पानी की बहुत आवश्यकता होती है। मृण्मय मृदा गेहूँ के लिए भी उपयोगी है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मृदा ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13224624#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
कॉलम A में दी गई वस्तुओं का कॉलम B में दिए गुणों से मिलान कीजिए-
कॉलम A कॉलम B
(क) जीवों को आवास देने वाली (i) बड़े कण
(ख) मृदा की ऊपरी परत (ii) सभी प्रकार की मृदा
(ग) बलुई मृदा (iii) गहरे रंग की
(घ) मृदा की मध्य परत (iv) सघन छोटे कण
(च) मृण्मय मृदा (v) हयूमस की कम मात्रा
https://brainly.in/question/13229302#
समझाइए कि मृदा कैसे बनती हैं?
https://brainly.in/question/13229646#
मृण्मय मृदा निम्न प्रकार फ़सलों के लिए उपयोगी हैं :
मृण्मय मृदा में जल को सूखने की शक्ति अधिक होती है और फलस्वरूप गर्मी में भी बहुत अधिक नमी होती है। यह हयूमस से भरपुर और काफ़ी उर्वरित होती है। यही कारण है कि यह धान जैसी फसलों के लिए सबसे उपयोगी है जिसमें पानी की बहुत आवश्यकता होती है। मृण्मय मृदा गेहूँ के लिए भी उपयोगी है।
Hope it's help You❤️