Hindi, asked by m39884493, 8 months ago

मैं नहीं चाहता चिर - सुख
मैं नहीं चाहता चिर - दुख
सुख - दुख की खेल मिचौनी
खेल जीवन अपना मुख
आश्य

Answers

Answered by Srivarshini290808
2

Answer:

नहीं चाहता चिर-सुख,

मैं नहीं चाहता चिर दुख;

सुख-दुख की खेल मिचौनी

खोले जीवन अपना मुख।

सुख-दुख के मधुर मिलन से

यह जीवन हो परिपूरण;

फिर घन में ओझल हो शशि,

फिर शशि से ओझल हो घन।

जग पीड़ित है अति-दुख से,

जग पीड़ित रे अति-सुख से,

मानव-जग में बँट जावें

दुख सुख से औ’ सुख दुख से।

अविरत दुख है उत्पीड़न,

अविरत सुख भी उत्पीड़न,

दुख-सुख की निशा-दिवा में,

सोता-जगता जग-जीवन।

यह साँझ-उषा का आँगन,

आलिंगन विरह-मिलन का;

चिर हास-अश्रुमय आनन

रे इस मानव-जीवन का!

रचनाकाल: फ़रवरी’ १९३२

श्रेणी:

कविता

Similar questions