मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड क्या है इस की संरचना का सचित्र वर्णन करों
21. नाइट्रिक अम्ल के निमार्ण की ओस्वाल्ड विधि का सचित्र वर्णन कीजिए?
अथवा
गंधक के किन्ही पांच ऑक्सी अम्लों के सूत्र एवं संरचना लिखिए।
22, क्लोरीन यद्यपि इलेक्ट्रॉन अपचायक समूह है फिर भी यह एरोमैटिक इलैक्ट्रॉनरा
अभिक्रियाओं में आर्थो तथा पैरा निर्देशक है क्यों? कारण स्पष्ट करों
अथवा
क्लोरोफॉर्म से आप निम्न यौगिक कैसे प्राप्त करोगे।(केवल समीकरण लिखिये)
1. फॉस्जीन 2. एसिटिलीन 3. क्लोरोपिकरीन 4. फॉर्मिक अम्ल 5. क्लोरी
--00
Answers
Answered by
2
मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड(SHE) में एक प्लेटिनम (pt) की छड़ होती है जिसके एक सिरे पर Pt की पन्नी लगी होती है इस पर (Pt) प्लेटिनम ब्लैक का लेप चढ़ा होता है इसे 1M HCl के विलयन में डुबो देते है। इस पर (1 atm ) एक वायुमंडलीय दाब तथा 25 डिग्री सेंटीग्रेट ताप पर हाइड्रोजन गैस प्रवाहित करते हैं।
21.ओस्टवाल्ड विधि- इसमें अमोनिया गैस वायु से ऑक्सीकृत होकर नाइट्रिक ऑक्साइड बनाती है जो फिर ऑक्सीकृत होकर नाइट्रोजन डाइऑक्साइड देती है। यह जल से क्रिया करके नाइट्रिक अम्ल में परिवर्तित हो जाती है। शुद्ध NH3 व वायु का मिश्रण 1 : 9 के अनुपात में परिवर्तक में प्रवाहित किया जाता है।
hope this much will helps you
Similar questions