मानक हिंदी का मूल आधार कौन सी बोली है?
Answers
मानक हिंदी का मूल आधार कौन सी बोली है ?
मानक हिंदी का मूल आधार खड़ी बोली है।
व्याख्या :
हिंदी की कई बोलियां हैं जैसे भोजपुरी, ब्रज, मैथिली, अवधी, मगही, राजस्थानी, हरियाणवी आदि। लेकिन दिल्ली और मेरठ के आसपास बोली जाने वाली हिंदी को मानक हिंदी के रूप में बोला जाता है। यह दिल्ली और मेरठ के आसपास बोली जाने वाली भाषा खड़ी बोली कहलाती है। यही खड़ी बोली आज की आधुनिक हिंदी है।
Answer:
मानक भाषा से तात्पर्य उस भाषा से होता है जो औपचारिक स्तर पर प्रयोग की जाती है तथा जिसका व्याकरण निश्चित होता है । मानक हिंदी का मूल आधार खड़ी बोली हिंदी है ।
Explanation:
खड़ी बोली हिंदी भाषा में अनेक भाषाओं के शब्द प्रयुक्त किए जाते हैं । किंतु इसका स्वरूप निश्चित है । इसमें 52 वर्ण है जिसमें 11 स्वर तथा 33 व्यंजन शामिल हैं । अनेक संसोधन के पश्चात इसके इस स्वरूप को मानक माना गया है ।