Hindi, asked by lomeshsarva, 9 hours ago

मानकीकृत चिन्ह किसे कहते हैं ? किन्हीं दो चिन्हों के नाम बताइए।

Answers

Answered by shradhakumariyadav
3

Answer:

भारतीय संसद ने कई बार विभिन्न एजेंसियों द्वारा प्रबंधित उत्पाद प्रमाणीकरण की एक व्यापक प्रणाली को संचालित करने के लिए कई कानून बनाए हैं। इनमें से कुछ चिन्ह ऐसे उत्पादों के विनिर्माण के लिए या भारतीय बाजार के लिए अनिवार्य हैं, जबकि कुछ केवल परामर्श के तौर पर हैं। सभी औद्योगिक मानकीकरण और औद्योगिक उत्पाद प्रमाणीकारण भारत के राष्ट्रीय मानक संगठन 'भारतीय मानक ब्यूरो' द्वारा शासित होते हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों (जैसे कृषि उत्पादों) के लिए मानकों को अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा विकसित और प्रबंधित किया जाता है।

1.आईएसआई चिन्ह ISI

2. FPO चिन्ह

Similar questions