मानक समय से आप क्या समझते हैं
Answers
श्रीमान जी
किसी स्थान विशेष मे समय की वास्तविक स्थिति को वहाँ का स्थानीय समय कहा जाता है ।
जब धरती अपनी धुरी पर घूमती है तो समय परिवर्तन होता है परिभ्रमण काल 24 घं सुविधा की दृष्टि से मानते है जबकि देशांतर संख्या 360 है अर्थात 24×60 = 1440मिनट ÷ 360 = 4 मिनट या एक देशांतर को पार करने पर 4 मिनट का वास्तविक अन्तर रहेगा जबकि वास्तविक दूरी भूमध्य रेखा पर 112 कि• मी • के लगभग होती है ।
सभी देश अपनी प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक मानक समय निर्धारित कर लेते है जिसे पूरे देश मे माना जाता है बङे देशो मे इसी प्रकार क्षेत्रीय मानक समय जिसे Z. S. T .के रूप मे मानकर समय जौन निर्धारित किये जाते है को मानक समय कहते है ।
सम्पूर्ण विश्व का समय 0° देशांतर रेखा से निर्धारित होता है जो लंदन के पास से होकर गुजरती है को ग्रीन विच रेखा कहते है जिससे विश्व के सभी देशो का समय निर्धारित होता है ग्रीन विच समय से , पूर्व देशांतर होने + एवं पश्चिम देशांतर होने पर - माना जाता है ।
मानक समय से स्थानीय समय निकालने के लिए मानक देशांतर से स्थानीय देशांतर का मान घटाने पर जो बाकी हो 1 देशांतर = 4 मिनट कम स्थानीय समय होगा, यदि स्थानीय देशांतर अधिक हो तो मानक देशांतर घटाने पर 1 देशांतर =4 मिनट अधिक स्थानीय समय होगा इसी प्रकार सेकेंडो मे भी समय निर्धारित कर सकते है ।
आशा करते है आप मानक समय व स्थानीय समय निकालने को समझ गये होंगे ज्योतिषीय जिज्ञासा का अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रश्न करने के लिए आपका ह्दय से आभार किसी प्रकार जिज्ञासा के लिए आपके सुझाव सादर प्रार्थनीय है जी ।
मूल स्रोत श्री गुरु प्रदत्त प्रायोगिक अनुभव
इमेज स्रोत गूगल
Answer:
नोशजडएचबीडीबीएचजुडब्ब