मानसिक सजगता में गिरावट ने संसिर्ण रूढ़िवादिता को किस प्रकार बढ़ावा दिया
Answers
Answer:
कोई मानसिक रोग और उसका इलाज किसी ग्रसित व्यक्ति के जीवन का एक पहलू भर है न कि सम्पूर्ण जीवन जिसमें उसकी इच्छाएं, उम्मीदें, स्वमूल्य, परिवार, समाज, स्वतंत्रता, स्वीकार्यता एवं उपलब्धियां आदि सम्मिलित हैं। विभिन्न मनोवैज्ञानिकों ने अपने शोध-अध्ययनों में यही पाया है कि किसी मानसिक रोग की तीव्रता तथा पुनरावर्तन में व्यक्ति के जैवरासायनिक असंतुलन के साथ ही सामुदयिक कारकों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। जरा सोचिये, यदि आप ऐसे समाज में रहते हों जहाँ आपकी उपस्थिति की अहमियत न हो, आपका परिवार ही आपकी उपस्थिति को अवांछनीय और अशोभनीय प्रदर्शित करता हो तो ऐसे में आपके मनोबल की क्या स्थिति होगी?
वर्तमान समय में सरकार एवं निजी संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार से जन-जागरूकता शिविर चलाये जा रहे हैं किन्तु सार्थक प्रभाव देखने के लिए हमें व्यक्तिगत स्तर पर अपनी अभिवृत्तियों, मनोरोगों एवं मनोविकारों के बारे में अपनी रूढ़िवादिता को बदलना होगा।
Explanation:
hope it's help you. please mark as brainliest