मानसून के फटने या टूटने से क्या तात्पर्य है ?
Answers
Answer: आर्द्रता से भरी मानसून पवनों के आने के साथ ही बादलों का प्रचण्ड गर्जन तथा बिजली का चमकना शुरू हो जाता है। इसे ही मानसून का फटना या टूटना कहा जाता है।
Explaination:मानसून मूलतः हिन्द महासागर एवं अरब सागर की ओर से भारत के दक्षिण-पश्चिम तट पर आनी वाली हवाओं को कहते हैं जो भारत में भारी वर्षा करातीं हैं।जून के प्रारम्भ में निम्न वायुदाब एवं उष्णकटिबन्धीय पूर्वी जेट के विशिष्ट प्रभाव से दक्षिणी - पश्चिमी मानसून हिन्द महासागर की ओर से तीव्रता से भारत की ओर बढ़ते हैं Iतीव्र मेघ गर्जन होता है तथा बिजली चमकती है, इसके साथ तेज वर्षा आरम्भ हो जाती है ।
उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़कर ये एक महीने की अवधि में सारे भारत में फैल जाती हैं। आर्द्रता से भरी इन पवनों के आने के साथ ही बादलों का प्रचण्ड गर्जन तथा बिजली का चमकना शुरू हो जाता है। इसे ही मानसून का फटना या टूटना कहा जाता है।
Link1:https://brainly.in/question/50698161
Link2:https://brainly.in/question/30788464
#SPJ1