मानसून की वापस की कुछ प्रमुख विशेषताओं को लिखिए
Answers
मानसून के वापस लौटने की प्रक्रिया को मानसून का निवर्तन कहते हैं। मानसून का निवर्तन अर्थात मानसून के वापस लौटने की प्रक्रिया सितंबर से शुरू हो जाती है, सितंबर के आखिर तक सूर्य दक्षिणायन होने लगता है, इस कारण गंगा के मैदानों पर निम्न वायुदाब की पेटी दक्षिण दिशा की ओर खिसकना लगती है और दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर पड़ने लगता है, और मानूसन के आगे बढ़ने कि प्रक्रिया रुक जाती और मानसून वापस लौटने लगता है।मानसून के निर्वतन अर्थात मानसून के वापस लौटने की विशेषताएं इस प्रकार हैं...
- मानसून वापस लौटने के समय आकाश एकदम स्वच्छ रहता है।
- मानसून वापस लौटने के समय तापमान बढ़ने लगता है। तथा भूमि में भी नमी मौजूद रहती है, यह गर्मी कार्तिक मास की ऊष्मा कहलाती है।
- मानसून वापस लौटने की प्रक्रिया में अक्टूबर के आखिर तक वातावरण में हल्की ठंड का आगमन हो जाता है, विशेषकर उत्तर भारत में शीत ऋतु की शुरुआत होने लगती है।
- वापस लौटने की प्रक्रिया में कहीं-कहीं पर कहीं हल्की बारिश होती है विशेषकर तमिलनाडु के तटीय इलाकों में काफी बारिश होती है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
मानसून पूरे देश को एक सूत्र में बनता है इस कथन की समीक्षा कीजिए
https://brainly.in/question/22642764
═══════════════════════════════════════════
मानसूनी वर्षा की मात्रा और समय किन बातों पर निर्भर करती है
https://brainly.in/question/22430456
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Write down some of the major features of monsoon withdrawl
Explanation:
The withdrawal of monsoon starts from September and as the monsoon season approaches ite end, the sun makes a shift towards south and days are shorterned. So during the October and November time, winter has started and the monsoon troughs start to loose their intensity and due to this weaker troughs, these get replaced gradually by high pressure system. So this shift in the sun, and then monsoon all lead towards creation of high pressure belt
Hindi version;
मानसून की वापसी सितंबर से शुरू होती है और मानसून का मौसम जैसे ही समाप्त होता है, सूर्य दक्षिण की ओर शिफ्ट हो जाता है और दिन बिखर जाते हैं। इसलिए अक्टूबर और नवंबर के समय में, सर्दियों की शुरुआत हो गई है और मानसून के गर्त अपनी तीव्रता को कम करने लगे हैं और इस कमजोर कुंड के कारण, ये धीरे-धीरे उच्च दबाव प्रणाली द्वारा प्रतिस्थापित हो जाते हैं। तो यह सूर्य में बदलाव, और फिर मानसून सभी उच्च दबाव बेल्ट के निर्माण की ओर ले जाता है