History, asked by sonu9136749073, 11 months ago

मानसून की वापसी की दशाओं का वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by sudhirhaldkar2980
4

Answer:

हवाओं में नमी की बात करें तो ये 20 फीसदी से नीचे जा चुकी है. कुल मिलाकर मानसून ने अपना बोरिया-बिस्तर समेटना शुरू कर दिया है. ऐसी स्थिति में इस बात की पूरी संभावना है कि अगले कुछ दिनों में राजस्थान से मानसून वापसी की घोषणा कर दी जाए.

मानसून की वापसी अगले तीन-चार दिनों में होगी शुरू

राजस्थान से होगी मानसून की वापसी

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की वापसी अगले तीन-चार दिनों के अंदर शुरू हो जाएगी. ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी हिस्से के ऊपर हवाओं की दशा और दिशा दोनों ही बदल चुकी है. पुरबैया हवाओं की जगह अब पछुआ हवाएं चुकी हैं. आसमान साफ है और पिछले एक सप्ताह से यहां पर बारिश का नामोनिशान नहीं है. हवाओं में नमी की बात करें तो ये 20 फीसदी से नीचे जा चुकी है. कुल मिलाकर मानसून ने अपना बोरिया-बिस्तर समेटना शुरू कर दिया है. ऐसी स्थिति में इस बात की पूरी संभावना है कि अगले कुछ दिनों में राजस्थान से मानसून वापसी की घोषणा कर दी जाए.

Answered by dackpower
6

मानसून की वापसी की दशाओं का वर्णन

Explanation:

मानसून के मौसम को पीछे छोड़ते हुए दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की शुरुआत के साथ शुरू होता है [मध्य सितंबर - नवंबर]] और जनवरी की शुरुआत तक रहता है। यह 3 महीने की लंबी प्रक्रिया है जहां यह अक्टूबर में प्रायद्वीप से शुरू होता है और दिसंबर तक चरम दक्षिण-पूर्वी सिरे से होता है। दक्षिण-पश्चिम मानसून दिसंबर के मध्य में कोरोमंडल तट से हट जाता है। पंजाब में, दक्षिण-पश्चिम मानसून सितंबर के दूसरे सप्ताह में वहां से हट जाता है।

पीछे हटने वाले मानसून की वापसी धीरे-धीरे होती है और आगे बढ़ने की तुलना में लंबी अवधि लेती है।

Learn More

मानसून अभिक्रिया की व्याख्या करें।

https://brainly.in/question/9120772

Similar questions