मानसरोवर का प्रतीकाथ बताते हुए इसकी विशेषताऐं लिखें
Answers
Answer:
मानसरोवर तिब्बत में स्थित एक प्रसिद्ध झील है! हिंदू तथा बौद्ध धर्म के लोग इसे बहुत ही पवित्र मानते हैं! प्रत्येक वर्ष आपके कई सैलानी और पंडित यहां पर धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए प्रस्थान करते हैं मानसरोवर एक सुंदर सजीला झील पर्वतों के किनारे बसा हुआ मन को मोहने वाला दृश्य प्रस्तुत करता है इसमें कोई दो राय नहीं है कि सुंदरता में यहां पर कोई कमी है! मानसरोवर में स्थित कैलाश पर्वत यहां पर प्रत्येक वर्ष सैलानी इन पर्वतों पर चढ़ाई करके प्रभु शिव प्रतीकात्मक रूप के दर्शन पाने के लिए उत्सुक रहते हैं! माना जाता है कि यह स्थान भगवान शिव का निवास स्थान है !मानसरोवर में स्थित कैलाश पर्वत सैलानियों और भू वैज्ञानिकों की खोज का एक बड़ा स्रोत है! यहां की पहाड़ियों पर ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम होती जाती है जैसे जैसे आप पहाड़ पर चढ़ाई करते हैं आप को सांस लेने में उतनी ही परेशानी होती है !पहाड़ पर चढ़ने के साथ-साथ आपकी आयु में भी तेजी से वृद्धि होती है !वैकल्पिक दृष्टि से देखें या वैज्ञानिक दृष्टि से बोलें तो यह स्थान रहने के लिए उचित नहीं माना जाता यह स्थान धार्मिक आस्था के लिए बहुत प्रसिद्ध है वैज्ञानिक दृष्टि से भी अस्थान रोचक बना हुआ है यहां के रहस्य लोगों को प्रभावित करते हैं यहां का मौसम भी लोगों को बहुत ही प्रभावित करता है! यहां की पहाड़ों से आवाजों की गूंज मन को मोह लेती है
if you like this answer you like then follow me