मानसरोवर सुभर जल, हंसा केलि कराहिं।
मुकताफल मुकता चुनें, अब उड़ि अनत न जाहिं। 1।
प्रेमी ढूँढ़त मैं फिरौं, प्रेमी मिले न कोइ।
प्रेमी कौं प्रेमी मिलै, सब विष अमृत होइ। 2।
हस्ती चढ़िए ज्ञान कौ, सहज दुलीचा डारि।
स्वान रूप संसार है, भुंकन दे झख मारि।3।
पखापखी के कारनै, सब जग रहा भुलान।
निरपख होइ के हरि भजै, सोई संत सुजान।4।
मूआ राम कहि,
मुसलमान
खुदाइ।
हिंदू
कहै कबीर सो जीवता, जो दुहुँ के निकटि न जाइ।5।
काबा फिरि कासी भया, रामहिं भया रहीम।
मोट चून मैदा भया, बैठि कबीरा जीम।6।
ऊँचे कुल का जनमिया, जे करनी ऊँच न होइ।
सुबरन कलस सुरा भरा, साधू निंदा सोइ। 71
pls tell the meaning of theese sakhiyaa
class 9
tomorrow is my exam
Answers
Answered by
23
Answer:
शब्दार्थ : मानसरोवर-हिमालय के पर्वतीय इलाकों में एक सरोवर जो बहुत ही पवित्र माना जाता है । सुभर-लबालब भरा हुआ, परिपूर्ण । जल-मुक्ति रूपी अमृत जिसके सेवन से जीव भव सागर से पार हो जाता है, हंसा-साधक, जीव जो मुक्ति की चाह रखता है । केलि-खेलना, साधक जो ईश्वर भक्ति में लीन होकर मस्त हो जाता है । मुकताफल-मोती, यहाँ पर मोती से अभिप्राय ईश्वर रूपी अमूल्य वस्तु के ज्ञान से है। हंसा-जीव,
Answered by
3
Answer:
Explanation:
all the best
\
Similar questions