Hindi, asked by unnatipathak100, 2 months ago

मानसरोवर शब्द का प्रयोग किस सन्दर्भ में किया गया है ।

Answers

Answered by bhatiamona
1

मानसरोवर शब्द का प्रयोग किस सन्दर्भ में किया गया है ।

मानसरोवर का प्रयोग मन रूपी पवित्र सरोवर के संदर्भ में किया गया है।

व्याख्या :

कबीर में कहते हैं कि मन एक मानसरोवर के समान है अर्थात मनरूपी पवित्र सरोवर है। जिसमें मनुष्य के स्वच्छ विचार रूपी जल भरे हैं। इस स्वच्छ जल में जीवात्मा रूपी हंस विचरण करते हैं, जो प्रभु भक्ति में लीन होकर स्वच्छंद भाव से मुक्ता फल चुगते हैं।  यह मानसरोवर छोड़कर वे कहीं और जाना नहीं चाहते हैं, इसलिए यहां पर कवि ने मानसरोवर को मन रूपी पवित्र सरोवर का प्रतीक बताया है।

Similar questions