Geography, asked by raju5690dahiya, 22 days ago

मानव आनुवंशिक रूप से किस प्रजाति से संबंधित है?

Answers

Answered by jayantgandate
6

Answer:

हालांकि डेनिसोवन और निएंडरथल प्रजातियां अंतत: ख़त्म हो गईं लेकिन कभी-कभी आधुनिक मानव प्रजाति के साथ संबंध बनाने के चलते वे अपनी थोड़ी बहुत आनुवांशिक विरासत पीछे छोड़ गए. शोध टीम के आकलन के मुताबिक़ आधुनिक ग़ैर-अफ़्रीकियों के 1.5 से 2.1 प्रतिशत जीनोम में निएंडरथल प्रजाति के चिन्ह मिलते हैं.

Answered by RvChaudharY50
4

प्रश्न :- मानव आनुवंशिक रूप से किस प्रजाति से संबंधित है ?

उतर :- मानव आनुवांशिक रूप से हामोसेपियन (Homosapiens) प्रजाति से संबंधित है l

व्याख्या :-

  • इसमें कद, रंग और अलग दिखावट जैसे शारीरिक लक्षणो में काफी भिन्‍ता है ।
  1. इसका कारण आनुवांशिक विविधता है ।
  2. विभिन्‍न प्रजातियों के विकास व फलने फूलने के लिए आनुवांशिक विविधता अत्यधिक अनिवार्य है ।
  • जीवन निर्माण के लिए जीन (Gene) एक मूलभूत इकाई है l

हम जानते है कि ,

  • माता पिता से पीढ़ी दर पीढ़ी आसानी से संचरित होने वाले मौलिक गुण ‘आनुवांशिक गुण’ कहलाते हैं l

यह भी देखें :-

मूल शब्द का उपसर्ग अलग अर्थ लिखिए Mool Shabd Priya sergarh Karke likhe Aane Aaye Vishesh

https://brainly.in/question/24692601

कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए

https://brainly.in/question/38664300

Similar questions