मानव भूगोल के अध्ययन क्षेत्र को दो वर्गों में विभक्त किसने किया
Answers
Answered by
1
¿ मानव भूगोल के अध्ययन क्षेत्र को दो वर्गों में विभक्त किसने किया ?
➲ अमेरिकन भूगोल नेताओं ‘फिंच’ एवं ‘ट्रिवार्था’ ने मानव-भूगोल की विषय-वस्तु को दो भागों में विभक्त किया है, यह दो भाग हैं...
- भौतिक या प्राकृतिक पर्यावरण
- सांस्कृतिक या मानव निर्मित पर्यावरण
मानव भूगोल से तात्पर्य मानव समाज और धरातल के बीच के संबंध का संश्लेषित अध्ययन करने से है। मानव भूगोल में पृथ्वी को नियंत्रित करने वाले भौतिक नियमों तथा इस पर रहने वाले जीवो के बीच के संबंधों के संश्लेषित ज्ञान से उत्पन्न संकल्पना का अध्ययन किया जाता है। मानव भूगोल के अनेकों उपक्षेत्र होते हैं, जो कि इस प्रकार हैं...
- आर्थिक भूगोल
- सांस्कृतिक भूगोल
- जनसंख्या भूगोल
- ऐतिहासिक भूगोल
- राजनैतिक भूगोल
- कृषि भूगोल
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions