Science, asked by blessynayak2000, 4 months ago

मानव गुर्दे में उपस्थित नेफ्रॉन के कप के आकार की संरचना को क्या कहा जाता है​

Answers

Answered by shishir303
0

मानव गुर्दे में उपस्थित नेफ्रॉन के ऊपरी हिस्से पर कप के आकार की संरचना को क्या कहा जाता है​?

➲  मानव गुर्दे में नेफ्रॉन के ऊपरी हिस्से पर कप के आकार की संरचना को  ‘बोमैन्स कैप्सूल’ (Bowman’s capsule) कहा जाता है।

‘बोमैन्स कैप्सूल’ कैप्सूल नेफ्रॉन के ऊपर कप के जैसी संरचना होती है। यह कप के आकार का एक थैलानुमा संरचना होती है। इस के निचले हिस्से पर नलीनुमा संरचना होती है। यह दोनों भाग मिलकर ही नेफ्रॉन को बनाते हैं। नेफ्रॉन का ऊपरी सिरा  ‘बोमैन्स कैप्सूल’ से जुड़ा होता है और उसका दूसरा हिस्सा वृक्क की मूत्र को एकत्र करने वाली संग्रह नलिका से जुड़ा होता है।  ‘बोमैन्स कैप्सूल’ में में रक्त कोशिका का पुलिंदा भी होता है, जिसे ग्लोमेरुलस कहा जाता है। जिसका एक सिरा वृक्क धमनी से तथा दूसरा सिरा यूरिया मुक्त रक्त के लिए वृक्क शिला से जुड़ा होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions