Biology, asked by Pathanjuned7809, 10 months ago

मानव हृदय की बाह्य संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by riyansh5
0

हृदय या हिया या govind Prasad एक पेशीय (muscular) अंग है, जो सभी कशेरुकी (vertebrate) जीवों में आवृत ताल बद्ध संकुचन के द्वारा रक्त का प्रवाह शरीर के सभी भागो तक पहुचाता है।

कशेरुकियों का ह्रदय हृद पेशी (cardiac muscle) से बना होता है, जो एक अनैच्छिक पेशी (involuntary muscle) ऊतक है, जो केवल ह्रदय अंग में ही पाया जाता है। औसतन मानव ह्रदय एक मिनट में ७२ बार धड़कता है, जो (लगभग ६६वर्ष) एक जीवन काल में २.५ बिलियन बार धड़कता है। मनुष्य का दिल 1 मिनट मे 70 मिली लीटर रक्त पम्प करता है,1 दिन मे 7600 लीटर(2000 gallons) तथा अपने जीवन काल मे 200 मिलियन लीटर रक्त पम्प करता है.!इसका भार औसतन महिलाओं में २५० से ३०० ग्राम और पुरुषों में ३०० से ३५० ग्राम होता है।

Answered by ankushsaini23
2

Answer:

\huge\boxed{\fcolorbox{red}{pink}{Your's Answer}}

मानव का हृदय गुलाबी रंग का एवं शंकु के आकार का होता है । यह वक्ष गुहा में फेफड़ों के बीच स्थित होता है । हृदय का वाह्य आवरण दो स्तर का होता है जिसे “पेरिकार्डियम (Pericardium)” कहा जाताहैं । पेरिकार्डियम के भीतर एक गुहा होती है जिसे “पेरिकार्डियल गुहा (Pericardial Cavity)” कहा जाता हैं और इस गुहा में “पेरिकार्डियल द्रव (Pericardial Fluid)” भरा होता है यह ह्रदय को नम बनाए रखता है और हृदय स्पंदन की समय हृदय को घर्षण से भी बचाता है तथा वाह्य आघात से हृदय की रक्षा करता है।

मानव हृदय अन्य स्तनधारियों की तरह चार कक्षीय होता है . ऊपर के कक्ष अलिंद (Atrium) कहलाते हैं जबकि नीचे के कक्ष निलय (Ventricle) कहलाते हैं एवं कोरोनरी-सल्कस (Coronary sulcus) द्वारा अलग रहते हैं।

अलिंद शरीर के विभिन्न भागों से आए रुधिर को ग्रहण करते हैं जबकि निलय द्वारा रुधिर को शरीर के विभिन्न भागों में पंप किया जाता है ।

हृदय की दीवार तीन स्तरों की बनी होती है जिन्हें क्रमशः एपि-कार्डियम (Epicardium) मायो-कार्डियम (Mayo-cardium) व एंडो-कार्डियम (Endo-cardium) कहा जाता है।

हृदय की आंतरिक संरचना के अनुसार पूर्ण रूप से 4 कक्षों में विभाजित रहता है अलिंद अंतर- अलिंद- पट ( इंटर- ऑरिकुलर सेप्टम Interauricular Septum) द्वारा दाएं और बाएं अलिंद में बटा होता है इस पट पर एक अंडाकार गर्त पाई जाती है जिसे फोसा ओवैलिस (Fosaa-ovalis) कहते हैं ।

  • hope it helps you...
  • please mark it as a brainlist answer...
  • also please rate thanks and follow me...
  • stay home STAY SAFE..
Similar questions