Hindi, asked by aaravgarggaming, 2 months ago

मानव जाति के विकास में नदियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है परंतु वर्तमान समय में नदियाँ दूषित रही है तथा नदियाँ लुप्त हो रही हैं आपके अनुसार नदियों की स्वच्छता और सुरक्षा को बनाए रखने हेतु क्या क्या कार्य किए जाने चाहिए । इस विषय पर सो शब्दों में अपने विचार लिखिए ।​

Answers

Answered by gursharanjali
3

Answer:

इससे हमें सिर्फ सामाजिक ही नहीं, आर्थिक क्षति भी उठानी पडी है। नदियों पर आधारित कृषि, पर्यटन आदि बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। नदियों के प्रदूषित होने के कारण भूमि भी प्रदूषण से प्रभावित होने लगी। ... नदियों के तटीय क्षेत्र, डूब की भूमि, वेटलैंड आज अवैध निर्माण से भर गए हैं तथा वहां की आबादी नदियों को प्रदूषित कर रही है।

Answered by AnjanaUmmareddy
2

Explanation:

"भारत की नदियां जबर्दस्त बदलाव से गुजर रही हैं। आबादी और विकास के दबाव के कारण हमारी बारहमासी नदियां मौसमी बन रही हैं। कई छोटी नदियां पहले ही गायब हो चुकी हैं। बाढ़ और सूखे की स्थिति बार-बार पैदा हो रही है क्योंकि नदियां मानसून के दौरान बेकाबू हो जाती हैं और बारिश का मौसम खत्म होने के बाद गायब हो जाती हैं।"

Similar questions