Social Sciences, asked by Mahu1148, 1 year ago

मानव को एक छोटा व्यवसाय करने के लिये ऋण की ज़रूरत है। मानव किस आधार पर यह निश्चित करेगा कि उसे यह ऋण बैंक से लेना चाहिये या साहूकार से? चर्चा कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
9

ये उसकी need कितनी हैं उसपे depend करता हैं

अगर वो छोटा व्यवसाय करना चाहता हैं तो साहूकार

से और अगर वो बडा व्यवसाय करना चाहता हो तो बँक से लेना चाहिए ..


Anonymous: hi
Anonymous: who r u man ?
Answered by nikitasingh79
20

उत्तर :  

मानव को एक छोटा व्यवसाय करने के लिये ऋण की ज़रूरत है। मानव अपनी संपत्ति और तमाम किस्म के कागजातों के आधार पर यह निश्चित करेगा कि उसे यह ऋण बैंक से लेना चाहिये या साहूकार से। ऋणाधार की गैर मौजूदगी के कारण ग़रीब परिवार बैंकों से ऋण ले पाने में समर्थ होते हैं जबकि साहूकार जो इन कर्ज़दारों को निजी स्तर पर जानते हैं बिना ऋणाधार के भी ऋण देने के लिए तैयार हो जाते हैं। जरूरत पड़ने पर कर्ज़दार पुराना बकाया चुकाए बिना नया कर्ज़ लेने के लिए साहूकार के पास जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त ब्याज की दर के आधार पर मानव ऋण देने का निश्चय कर सकता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions