मानव के क्रियाकलाप पर जलवायु का विशेष प्रभाव पड़ता है विस्तार से समझाइए
Answers
Answer:
हा! मानव क्रियाकलाप से जलवायु पर विशेष प्रभाव पड़ता है।
Explanation:
मानव के क्रियाकलाप के द्वारा जलवायु पर अनेकों प्रभाव पड़ते हैं विशेषकर प्रदूषण के कारण। आधुनिक युग में देखा जाए तो अनेकों अविष्कार हो रहे हैं अनेकों वाहनों का आविष्कार हो रहा है मशीनी यंत्रों का आविष्कार हो रहा है जिससे मानव अपने जीवन को और भी आराम पूर्वक व्यतीत कर सकें परंतु इनसे और हमें ही नुकसान हो रहा है विशेषकर जलवायु ।यदि जलवायु खराब रहेगी तो इससे हमें भी असर होगा क्योंकि देखा जाए तो उद्योगों से निकलने वाले गंदे धोने हमारे जलवायु को अत्यधिक प्रदूषित कर रहे हैं जो कि हमारे लिए हानिकारक है दमा की रोग हो सकती है अस्थमा हो सकता है।तथा नदियों में फेंके जाने वाले कूड़े करकट उनसे भी हमारा नुकसान हो सकता है और जलवायु भी खराब हो सकता है तथा हमारे आसपास जलने वाले कूड़े कचरे जो कि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं जिससे गंदे निकलने वाली गंदे धुएं हमारे वायुमंडल में जम कर कोहरा आदि बना रहे हैं जो कि कृषि के लिए पशुओं के लिए हमारे लिए सभी के लिए हानिकारक है। इन सभी क्रियाओं को करके मानव अपनी क्रियाकलाप के द्वारा जलवायु को दूषित कर रहा है और जलवायु दूषित होने की वजह से हमारा जीवन भी कम हो रहा है।