Science, asked by APARNAPANDEY7052, 9 months ago

मानव क्रियाएँ किस प्रकार प्राकृतिक वनस्पतिजात और प्राणिजात के हास की कारक हैं ?

Answers

Answered by vmithunkrishna
1

Answer:

jwjwjjwhwhshshdhhdhd

Answered by PravinRatta
5

आज वनस्पति तथा अन्य प्राणियों के सामने अगर संकट खड़ा हुआ है तो उसका एक मात्र कारण मानव और मानव क्रियाएं ही है।

हम अपने सुविधाओं के लिए प्रकृति का दोहन कर रहे हैं। हम यह जानते हैं की प्रकृति के पास सीमित संसाधन हैं लेकिन उसके बावजूद हमारी जरूरतें लगातार बढ़ती जा रही है।

अपनी जरूरतों के लिए हम जंगल की कटाई तेजी से कर रहे हैं जिससे ना केवल वनस्पति पर असर पर रहा है बल्कि इससे जंगल में रहने वाले अन्य प्राणियों पर भी असर पड़ा है।

जंगल की कटाई से पशुओं का घर उजड़ गया है। वो इधर उधर जाने को मजबूत हो रहे हैं जिससे उनकी आबादी पर भी असर हुआ है।

Similar questions