Social Sciences, asked by mmaheshgupta9, 3 months ago

मानव के संचार का आवश्यकता नहीं है​

Answers

Answered by pravinaparikh786
0

Answer:

लोग संचार करते हैं, क्योंकि उन्हें संचार करना पडता है। वाक्य काफी भ्रामक लगा, लेकिन यह सत्य है कि संचार मनुष्य की एक मूल लालसा है। हमारे लिए संचार करना काफी आवश्यक है। मनुष्यों के बीच संचार सिर्फ सूचनाओं की सहभागिता भी हो सकता है। यह भावनाओं व विचारों की सहभागिता भी हो सकती है। हम अपनी जानकारी व अनुभवों की सहभागिता करने के लिए भी संचार कर सकते हैं। सवाल पूछने, उत्तर प्राप्त करने, लोगों को निर्देश या सलाह देने जैसे कितने ही काम हैं, जिनके लिए हमें संचार करना पडता है। शारीरिक मुद्राएं (अशाब्दिक संचार, सांकेतिक भाषा, शारीरिक भाषा), लेखन, भाषण इत्यादि न जाने कितने स्वरूपों में मानव संचार संभव है।

Similar questions