Hindi, asked by nareshbyagari35861, 8 months ago

मानव किस प्रकार से प्रकृति को गुलाम बनाती है?

Answers

Answered by darshanyadav5633
2

मानव अपनी आवश्यकताओं के लिए प्रकृति को गुलाम बनाता है अपने द्वारा उपयोग किए गई वस्तुओं को किसी भी स्थान पर फेंक देता है पेड़ पौधों को उनके स्थान से हटाकर ऑक्सीजन की कमी उत्पन्न कर देता है। जीवन प्रदान करने वाले वृक्ष मानव द्वारा ही काटे जाते हैं। वृक्षों के द्वारा ही वर्षा होती है जिससे स्थान में नमी बनी रहती है। प्राकृतिक आपदाओं के समय भी वृक्षों से बहुत सारी सहायता हमें प्राप्त होती है। जब वर्षा काजल अधिक हो जाता है; अर्थात बाढ़ आने की संभावना हो जाती हैउस समय वृक्ष जल को अपनी जड़ों के द्वारा सिंचित कर लेते हैं जल की मात्रा को कम करके हमें बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से बचाते हैं।

Answered by jaisinghranga12
2
  • मानव को प्रकृति अपने सौन्दर्य से गुलाम बनाती हैं !

Similar questions