Hindi, asked by smanjula07, 8 months ago

"मानव की सही पहचान बुद्धि व तर्क नहीं परंतु मानवीयता है।
इस विषय पर कक्षा में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
7

मानव की सही पहचान बुद्धि व तर्क नहीं परंतु मानवीयता है। (वाद-विवाद प्रतियोगिता)

पक्ष ⦂ बहुत से लोग बुद्धि को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। उनके अनुसार बुद्धि ही सब कुछ है और जो व्यक्ति बुद्धिमान है, वह श्रेष्ठ व उत्तम मनुष्य होता है। बुद्धि और तर्क मनुष्य के अंदर विचारशीलता लाते हैं, जिससे मनुष्य अच्छे और बुरे की पहचान करना सीखता है, इसलिए उन लोगों के अनुसार मानव की सही पहचान उसकी बुद्धि व तर्क कौशल से होती है। ये बुद्धिमान व्यक्ति उत्तम व श्रेष्ठ मानव होता है।

प्रतिपक्ष ⦂  यह मानना बिल्कुल सही नहीं है कि मानव की सही पहचान उसके बुद्धि व तर्क से होती है, बल्कि मानल की सही पहचान उसकी मानवीयता से होती है। जिस मानव के अंदर दया है, विनम्रता है, संवेदनशीलता है, वही सच्चा मानल है। यह आवश्यक नहीं कि हर बुद्धिमान व्यक्ति एक अच्छा मनुष्य हो। अच्छा मनुष्य बनने के लिए बहुत अधिक बुद्धिमान बुद्धिमान होने जैसे गुणों की नहीं बल्कि प्रेम, दया, संवेदनशीलता जैसे गुणों की आवश्यकता होती है। यही मानवीयता की पहचान है।

इसलिए हम कह सकते हैं कि मानव की सही पहचान उसकी बुद्धि व तर्क से नही बल्कि उसकी मानवीयता से होती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by jordeelino
1

वाद-विवाद या बहस, किसी विषय पर चर्चा की एक औपचारिक विधि है वाद-विवाद में दो परस्पर विपरीत विचारों के समर्थक अपना-अपना तर्क रखते हैं और दूसरे के ... जब कोई औपचारिक वाद-विवाद प्रतियोगिता की जाती है तब आपसी मतभेदों पर चर्चा करने और ... प्रत्येक वक्ता एक सात मिनट का भाषण इस क्रम में देगा; प्रथम प्रस्ताव, प्रथम विपक्ष, द्वितीय प्रस्ताव, द्वितीय विपक्ष.

Explanation:

mark me as brain list plz

Similar questions