मानवाकृति अंतरिक्षयात्री कहाँ से आये थे?
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 11
Answers
Answered by
8
मानवाकृति अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी गृह के निकट और एक प्रकाश वर्ष के दूर के गृह से अंतरिक्ष यान से आये है
परस्तुत प्रश्न जल ही जीवन ही नामक एक कहानी से दिया गया है|लेखक श्री प्रकाश जी है|आप हिंदी के जाने मान लेखक है|आपके विशेष विधा निबंध है|विज्ञान सम्बन्धी ढेर सारे निबंध लिखे है|विसेषता यह है कि विचारों को उत्तेजन करते है|यह एक काल्पनिक कहानी है|भविष्य में आने वाली एक समस्या को काल्पनिक और रोचक ढंग से कहानी में जल का महत्त्व बताया है|जल के बारे में है|पेड़ और मानवी जीवन के बारेमे है|
Similar questions