Biology, asked by Vignan3763, 3 months ago

मानव कल्‍याण हेतु जिनेटिक इंजीनियरिंग के कोई तीन अनुप्रयोग लिखिए ।

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

जनुकीय अभियांत्रिकी या अनुवांशिक अभियांत्रिकी (अंग्रेज़ी: Genetic engineering, जेनेटिक इंजिनीयरिंग) किसी जीव के संजीन (genome, जीनोम) में हस्तक्षेप कर के उसे परिवर्तित करने की तकनीकों व प्रणालियों - तथा उनमें विकास व अध्ययन की चेष्टा - का सामूहिक नाम है। मानव प्राचीन काल से ही पौधों व जीवों की प्रजनन क्रियाओं में ह्स्तक्षेप करके उनमें नस्लों को विकसित करता आ रहा है (जिसमें लम्बा समय लगता है) लेकिन इसके विपरीत जनुकीय अभियांत्रिकी में सीधा आण्विक स्तर पर रासायनिक और अन्य जैवप्रौद्योगिक विधियों से ही जीवों का जीनोम बदला जाता है।

प्रयोग आनुवांशिक अभियांत्रिकी द्वारा प्रकृति में न पाये जाने वाले कई जीव-लक्षणों को बनाया जा चुका है, मसलन कुछ जेलीमछली अंधेरे में स्वयं प्रजवलित होती हैं और इनसे डी॰ ऍन॰ ए॰ लेकर ख़रगोश शिशुओं का जीनोम बदलने से रात्री में चमकने वाले ख़रगोश बनाये गये हैं। इन तकनीकों से कई अनुवांशिक रोगों का उपचार हो सकने की आशा है और यह एक नई औद्योगिक क्रान्ति का अग्रदूत समझा जाने लगा है, जिस कारणवश कई देशों की सरकारें इसे विकसित करने के लिये निवेश कर रही हैं।[2]

Explanation:

Similar questions