Science, asked by ypandey6390, 3 months ago

मानव में मुख्य उत्सर्जी अंग है​

Answers

Answered by rajashreepanigrahi78
0

मेरूदण्डी प्राणियों में मुख्य उत्सर्जी अंग वृक्क (चित्रित) है जो गहरे लाल रंग का सेम की बीज की आकृति का होता है। वृक्क अपने लाखों वृक्क नलिकाओं के माध्यम से रक्त को छानकर शुद्ध करता है एवं छने हुए वर्ज्य पदार्थों को मूत्र के माध्यम से निष्कासित कर देता है।

Answered by Anonymous
2

Answer:

मानव का मुख्य उत्सर्जी अंग वृक्क(Kidni) होता है।

(1) इसका मुख्य काम हमारे शरीर में रुधिर का शुद्धिकरण करना होता है।

(2) हमारे शरीर में एक जोड़ी किडनी जो उदर गुहा में मेरुदंड के दोनों ओर स्थित होती है

(3) वृक्क का निर्माण अनेक अति सूक्ष्म कुंडली नलिकाओं द्वारा होता है जिन्हे नफ्रोन कहते हैं

(4) रक्त को शुद्ध करने के बाद बचे हुए अपशिष्ट को मूत्र के माध्यम से निष्कासित कर देता है।

Similar questions