Biology, asked by gayatrideshmukh5728, 10 months ago

मानव में प्रथम ग्रीवा कशेरुक क्या कहलाती है?

Answers

Answered by shishir303
0

मानव में प्रथम ग्रीवा कशेरुका को शीर्षधरा (Atlas) कहते हैं।

मानव की प्रथम ग्रीवा केशरुका शीर्षधरा (Atlas) और दूसरी कशेरूका को अक्षक (Axis) कहते हैं। इन्हीं दो कशेरुकाओं पर मानव की खोपड़ी टिकी होती है।

मानव के ग्रीवा प्रदेश की कशेरुकाओं की संख्या 7 होती है और यह सातों कशेरुकाएं मिलकर गर्दन का भाग बनाती हैं। पहली और दूसरी कशेरुकाओं पर ही मनुष्य की खोपड़ी टिकी रहती है। इन पहली दो कशेरुकाओं की बनावट अन्य पांच कशेरुकाओं की बनावट से अलग होती है। पहली कशेरुका शीर्षधरा तथा दूसरी कशेरूका को अक्षक कहा जाता है और इन्हीं दो कशेरुकाओं पर मानव की खोपड़ी टिकी रहती है

Similar questions