Hindi, asked by parmeshwarnishad, 2 months ago

मानव में शल्य क्रिया द्वारा नर की शुक्राणु नलिका को काटकर बांधना क्या कहलाता है

Answers

Answered by sanjaykq276
22

Answer:

Explanation:

बंध्याकरण

Answered by shishir303
1

मानव में शल्य क्रिया द्वारा नर की शुक्राणु नलिका को काटकर बांधना 'बन्ध्याकरण' यानि 'पुरुष नसबंदी' कहलाता है।

व्याख्या :

बंध्याकरण यानी पुरुष नसबंदी वह प्रक्रिया है, जिसमें शल्य क्रिया द्वारा पुरुष की शुक्रनलिका को अवरुद्ध कर दिया जाता है, जिससे संभोग के समय पुरुष के वीर्य के साथ शुक्राणु लिंग तक नहीं पहुंच पाते और स्त्री गर्भवती नहीं होती।

बंध्याकरण की प्रक्रिया परिवार नियोजन अपनाने का एक आसान और सुरक्षित उपाय है। यह उपाय स्त्री बंध्याकरण की अपेक्षा अधिक सरल है, क्योंकि इसमें पुरुष का लिंग बाहर ही होता है जिस पर किसी भी तरह की शल्य क्रिया करना अपेक्षाकृत सुरक्षित और आसान होता है।

Similar questions