Biology, asked by vishalchaudhary3805, 1 year ago

मानव मूत्र के अवयवों की प्रतिशत मात्रा क्या है?

Answers

Answered by Unacademy
9

मूत्र की बनावट :-

● मूत्र में साधारणतः जल ,यूरिया तथा सोडियम क्लोराइड विधमान होते है | अगर एक मनुष्य चौबीस घंटे में 80 से 100 ग्राम प्रोटीन आहार के रूप में लेता है तो उसके मूत्र की मात्रा निम्नलिखित होगी |

● जल 96 %एवं ठोस 4 %(जिसमे यूरिया 2 %तथा अन्य पदार्थ 2 %)होता है |

● यूरिया प्रोटीन मेटाबॉलिज्म का उत्पादक है | यह एमिनो अम्ल से बनता है | यूरिया की सामान्य मात्रा 100 ml रक्त में 30 mg मानी जाती है |

● यूरिक अम्ल --रक्त में इसकी सामान्य मात्रा 2 mg से 3 mg प्रत्येक 100 ml ेरक्त में होती है |

● प्रतिदिन करीब 1.5 से 2 ग्राम यूरिक अम्ल मूत्र के साथ उत्सर्जित होता है | मूत्र का पीला रंग इसमें स्थित रंजक यूरोक्रोम के कारण होता है |

Answered by ganeshsahni57209
8

Answer:

मानव मूत्र के अवयवों की प्रतिशत मात्रा 96 प्रतिशत जल एवं 4 प्रतिशत ठोस जिसमें यूरिया 2 प्रतिशत तथा अन्य पदार्थ 2 प्रतिशत होता है|

Similar questions