Chemistry, asked by amankhan25017, 2 months ago

मानव नेत्र की संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by nanditapsingh77
0

स्वच्छ मंडल या कॉर्निया

किसी वस्तु से आने वाली किरणे जो की एक पारदर्शी पतली झिल्ली से होकर प्रवेश करती है स्वच्छ मंडल या कॉर्निया कहलाती है। कॉर्निया नेत्र गोलक के अग्र पृष्ट पर एक पारदर्शी उभार बनाती है। किसी भी वस्तु से आने वाली किरणे नेत्र में कॉर्निया के दवारा ही प्रवेश करती है। कॉर्निया आँखों की पुतली, परितारिका तथा नेत्रोद को ढ़कने के काम भी आता है। स्वच्छ मंडल या कॉर्निया का पारदर्शी होना भी बहुत ही महत्वपूर्ण गुण है। कॉर्निया में रक्त वाहिका नहीं होती है। इसी कारण से कॉर्निया को बाहर से ही अश्रु द्रव के विसरण के द्वारा भीतर से नेत्रोद के विसरण से पोषण मिलता है। कॉर्निया पर ही किसी वस्तु से आने वाली अधिकांश प्रकाश की किरणों का अपवर्तन होता है।

परितारिका

कॉर्निया के पीछे एक गहरे रंग की संरचना होती है जिसे परितारिका कहते हैं। परितारिका एक पतला, गोलाकार तथा गहरे रंग का पेशीय डायफ्राम होता है जो की पुतली के साइज को नियंत्रित करता है ताकि रेटिना तक प्रकाश की आवश्यक एवं सही मात्रा पहुँच सके। पुतली ही नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करती है। किसी व्यक्ति की आँखों का विशेष रंग परितारिका के रंगों के द्वारा ही निर्धारित होता है।

पुतली

परितारिका के बीच एक गोल छेद जैसा होता है, जिसे पुतली कहते हैं। पुतली ही नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करती है ताकि रेटिना तक प्रकाश की आवश्यक एवं सही मात्रा पहुँच सके। मनुष्य की पुतली का आकार गोलाकार होता है।

अभिनेत्र लेंस या लेंस या क्रिस्टलीय लेंस

आँखों का लेंस जो की अन्य लेंसों की तरह ही होता है। आँखों में पारदर्शी डबल–उत्तल लेंस होता है जो की रेशेदार अवलेह जैसे पदार्थ का बना होता है। अभिनेत्र लेंस परितारिका के ठीक नीचे अवस्थित होता है। अभिनेत्र लेंस किसी भी वस्तु से आने वाली प्रकाश की किरणों को अपवर्तित कर उसका उल्टा तथा वास्तविक प्रतिबिम्ब रेटिना पर बनाती है।

दृष्टिपटल

दृष्टिपटल आँखों के पिछ्ले भाग में होता है जो की परितारिका के पीछे होता है। रेटिना एक कोमल सूक्ष्म झिल्ली होती है जिसमें बहुत अधिक संख्या में प्रकाश-सुग्राही कोशिकाएँ होती हैं। किसी भी वस्तु से आने प्रकाश की किरणे लेंस से अपवर्तन के बाद प्रतिबिम्ब रेटिना पर बनाती है। रेटिना पर प्रतिबिम्ब बनते ही इसमें उपस्थित प्रकाश-सुग्राही कोशिकाएँ सक्रिय हो जाती हैं तथा विधुत सिग्नल उत्पन्न करती हैं। इन विधुत संकेतो को तंत्रिकाओं के द्वारा मस्तिष्क तक पहुँचा दिया जाता हैं। मस्तिष्क इन सिग्नलों की व्याख्या करता है तथा यह सूचना को संसाधित करता है जिसकी वजह से हम किसी वस्तु को जैसा है, वैसा ही देख लेते हैं।

समंजन क्षमता

अभिनेत्र लेंस की वह क्षमता जिसके कारण वह अपनी फोकस दूरी को समायोजित कर लेता है अभिनेत्र लेंस की समंजन क्षमता कहलाती है।

या

अभिनेत्र लेंस की वक्रता का किसी दूरी पर रखी वस्तु को देखने के लिए बढ़ने या घटने की क्षमता को अभिनेत्र लेंस की समंजन क्षमता कहलाती है।

अभिनेत्र लेंस रेशेदार जेलीवत पदार्थ का बना होता है जिसकी वजह से यह लचीला होता है। अभिनेत्र लेंस की वक्रता में कुछ सीमाओं तक पक्ष्माभी पेशियों द्वारा परिवर्तन किया जा सकता है। अभिनेत्र लेंस की वक्रता में परिवर्तन से इसकी फोकस दूरी में भी परिवर्तन होता है।

जब लेंस में उपस्थित पेशियाँ शिथिल होती हैं तो अभिनेत्र लेंस पतला हो जाता है। जिसकी वजह से इसकी फोकस दूरी बढ़ जाती है और वक्रता घट जाती है । इस स्थिति में हम दूर रखी वस्तुओं को स्पष्ट देख पाने में समर्थ होते हैं।

जब लेंस में उपस्थित पेशियाँ सिकुड़ जाती हैं तो अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाती है और फोकस दूरी घट जाती है। जिसकी वजह से अभिनेत्र लेंस मोटा हो जाता है और हम निकट रखी वस्तुओं को स्पष्ट देख पाते हैं।

अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी एक निश्चित सीमा से कम नहीं हो सकती जिसकी वजह से अभिनेत्र लेंस की समंजन क्षमता एक निश्चित सीमा तक ही होती है। किसी भी वस्तु को साफ़ देखने के लिए उसकी नेत्र से न्यूनतम दूरी 25 cm होनी चाहिए।

मानव नेत्र

नेत्र की संरचना

नेत्र शरीर के सबसे जटिल अंगों में से एक है और इसके कार्य एक कैमरे के कार्य जैसा होता है।

इसकी संरचना एक गेंद जैसी होती है, जिसकी बाहरी सतह दिखाई देती है और बाकी की संरचना नाक के दोनों ओर मौजूद अस्थि कोटर में सुरक्षित होती है। नेत्र के विभिन्न भाग इस प्रकार हैंः

आंख के बाहरी भाग

* केंद्रीय पुतलीः नेत्र गोलक के केंद्र में छोटा काला छेद पुतली स्थित होता है। इसके माध्यम से प्रकाश आंख में प्रवेश करता है।

* आईरिसः यह संरचना पुतली के आसपास रंगीन रिंग की तरह होती है। यह काली, हरी या नीली रंग की हो सकती है, जो किसी व्यक्ति की आंखों का रंग निर्धारित करती है। आईरिस प्रकाश की मात्रा को सिलिअरी मांसपेशियों की मदद से आंख में प्रवेश करने की प्रक्रिया को नियंत्रित करता है और प्रकाश की स्थिति के अनुसार संकुचन और विकास के आधार पर पुतली का आकार बदलते रहता

* कॉर्नियाः पुतली और आईरिस, जो पारदर्शी होते हैं, उन पर पतली उत्तल कवर होती है जो प्रकाश को आंख में प्रवेश की अनुमति देती है। चिकनी वक्रता कॉर्निया के स्पष्ट दृष्टि के लिए आवश्यक है। कॉर्निया की सतह में कोई विकृति होने पर, प्रकाश की किरणें असामान्य हो जाती हैं और दृष्टि में समस्याओं का कारण बन जाती है।

* श्वेतपटलः यह केंद्रीय आईरिस और पुतली के चारों ओर आंख का सफेद भाग है और वास्तव में यह पादर्शी कॉर्निया को छोड़कर, जो कैमरे की भांति प्रकाश को प्रवेश की अनुमति देता है, एक मोटी, अपारदर्शी शीट की तरह पूरा नेत्र गोलक को कवर करती है।

* कंजक्टिवाः यह एक पतली अदृश्य पारदर्शी कोटिंग, सुरक्षा परत मिट्टी और बाहरी वस्तुओं को श्वेतपटल के साथ सीधे संपर्क में आने से रोकती है। इसमें रक्त वाहिकाएं समाहित होती हैं जो श्वेतपटल का पोषण करती हैं। इस परत के सामान्यतः संक्रमित होने पर नेत्रश्लेष्मलाशोथ (आंख आना) होता है।

Similar questions