Economy, asked by parwatibalmuchu, 5 months ago

मानव पूंजी किस का घोतक है​

Answers

Answered by akankshakamble6
0

Answer:

मानव पूंजी, अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण घटक किसी देश का सबसे बड़ा और सबसे मूल्यवान संपत्ति उसका मानव संसाधन होता है या दूसरे शब्दों में हम ये कह सकते हैं कि “किसी देश का आर्थिक विकास और समृद्धि उस राष्ट्र के नागरिकों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।”

hope will help

Answered by JindJaan01
5

Answer:

दरअसल संसाधन प्रकृति में मौजूद वे सभी वस्तुएं हैं जिसका उपयोग मनुष्य अपने लाभ या उपयोगिता के लिए करता है। यानी प्रकृति में मौजूद कोई वस्तु संसाधन तब कहलाती है, जब वह मनुष्य के लिए उपयोगी सिद्ध होता है। इस प्रकार- मानव एक संसाधन है। इसी संसाधन को योग्य और कुशल बनाने की क्रिया मानव पूंजी निर्माण कहलाता है।

Similar questions