Hindi, asked by himanshusaini09123, 3 months ago

मानव पूंजी में सूचना के महत्व को समझाओ​

Answers

Answered by MrBrainForYou
0

मानव पूंजी के निर्धारण में रोजगार वेतन तथा प्रवेश से संबंधित सूचनाओं की उपलब्धता भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह जानकारी मानव पूंजी में निवेश करने से प्राप्त मानव पूंजी के भंडार का सदुपयोग करने की दृष्टि से बहुत अधिक उपयोगी होती है। इसीलिए श्रम बाजार तथा अन्य सूचनाओं की जानकारी प्राप्त करने पर किया गया व्यय भी मानव पूंजी निर्माण का स्रोत है।

मानव पूंजी के विकास के लिए नौकरियों वेतन तथा प्रवेश संबंधी सूचना की उपलब्धता आवश्यक है। वे लोगों के लिए उपलब्ध विभिन्न विकल्पों के बीच बेहतर विकल्प चुनने तथा मानव कौशल तथा ज्ञान का प्रभावी उपयोग करने में सक्षम बनाता है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य संबंधी सूचना पर निवेश से स्वास्थ्य,दक्षता, गुणवत्ता जीवन तथा लोगों की प्रत्याशा में सुधार होता है।

Similar questions