Social Sciences, asked by anujshekhawat442, 8 months ago

मानव पूंजी निर्माण में स्वास्थ्य की क्या भूमिका है​

Answers

Answered by Anonymous
65

Answer:

hlo dear ❤

Explanation:

जबप रहना भी एक कला है चुप रहकर भी बुद्धिमानी दिखाई जाती है जब तक समय अपने अनुकूल न आ जाये तब तक चुप रहना चाहिए ज्यादा बड़बड़ाने वाले लोग अपने प्लान में हमेशा फेल हो जाते हैं जब किसी बेगुनाह को गुनहगार ठहराया जा रहा हो उस वक्त अपनी चुप्पी तोड़ देना चाहिए और उसका बचाव करना चाहिए छोटी मोती बात पर तो चुप ही रहना चाहिए हमेशा हरिश्चंद्र बनने वाले लोग दुःख ही उठाते हैं।

Answered by s1491shivashish7285
189

Explanation:

मानव पूंजी निर्माण में स्वास्थ्य की निम्नलिखित भूमिका है :  

१. अच्छा स्वास्थ्य श्रमिकों को सीखने की योग्यता बढ़ाता है।

२. स्वास्थ्य का अर्थ केवल जिंदा रहना नहीं है। इसमें केवल शारीरिक स्वास्थ्य को ही नहीं लिया जाता है बल्कि उसके मानसिक स्वास्थ्य को भी लिया जाता है।

३. स्वास्थ किसी व्यक्ति के कल्याण को मापने का अपरिहार्य आधार है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

MARK ME AS BRAINLIEST AND FOLLOW

Similar questions
Math, 4 months ago