Hindi, asked by maniramnehra8585, 7 months ago

मानव रचना ग्लोबल
स्कूल ( रोहतक)
संकलित परीक्षा- 1
कक्षा- दसवीं
विषय -हिंदी
समय-2घंटे अधिकतम
अंक-40 निर्देश- सभी प्रश्न अनिवार्य है।
1. निर्देशानुसार उत्तर दीजिए- 1×4=4
(1) साहसी व्यक्ति के लिए कोई भी काम कठिन नहीं होता। (मिश्र वाक्य में बदलिए)
(2) व्यायाम करो। स्वस्थ रहो। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
(3) सूर्य उदित हुआ ओर चारों ओर प्रकाश फैल गया । (सरल वाक्य में बदले)
(4) उसने कहा मैं कल आगरा जाऊंगा। ( उपवाक्य का नाम बताएं)
2• निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन कीजिए--1×4=4
1 किसान बीज बो रहा है।
(कर्मवाच्य में बदलिए)
2 मैं चल नहीं सकता।
( भाव वाच्य में बदलिए ही)
3 आइए चलें ।(भाववाच्य में बदलिए ) 4 मुझसे किसी के सामने बोला नहीं जाता। (कर्तृवाच्य में बदलिए)
3• रेखांकित पदों का पद परिचय दीजिए।1×4=4
1 आज शाम को हम (आगरा )जाएंगे।
2 सीता पत्र (लिख रही) है।
3 लक्कड़ हारा बहुत (ईमानदार) था ।
4 (गंगा नदी )सबसे पवित्र है।
4• निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर निर्देश अनुसार दीजिए।
1×4=4
1 श्रृंगार रस के भेदों के नाम लिखिए।
2 करुण रस का स्थाई भाव लिखिए।
3 हास्य रस का उदाहरण लिखिए।
4 नीचे दी गई पंक्ति को पढ़कर रस का नाम लिखिए-
यशोदा मैया हलरावै दुलरावै जोई सोई कछु गावै ।
5• काव्य खंड के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए-(2×3=6)
1 गोपियों का मन चलते समय किसने चुरा लिया था? अब गोपियां क्या चाहती हैं?
2 लक्ष्मण ने अपने कुल की क्या विशेषताएं बताई?
3 गोपियों के अनुसार राजधर्म क्या होना चाहिए?
4 गाधिसूनु किसे कहा गया है ? वे मुनि की किस बात पर मन ही मन मुस्कुरा रहे हैं?
6• गद्य खंड के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए (2×4=8)
1 'नेता जी का चश्मा 'कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
2 ट्रेन के डिब्बे में नवाब साहब ने लेखक की संगति के लिए उत्साह क्यों नहीं दिखाया?
3 नवाब साहब के द्वारा खीरा खाने की तैयारी का शब्द चित्र प्रस्तुत कीजिए।
4 'नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर कस्बे की स्थिति का वर्णन कीजिए।
7• अपने मित्र को गृह प्रवेश के अवसर पर आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।(5)
अथवा
अपने क्षेत्र की समस्याओं और सुविधाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए अपने क्षेत्र के संसद सदस्य को पत्र लिखकर उन्हें दूर करने का अनुरोध कीजिए।
8• मोबाइल का टावर लगवाने के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।विज्ञापन में शब्द सीमा 25 से 50 तक हो। (5)
अथवा
आप एक पुरानी कार बेचना चाहते हैं। कार के विषय में सारा विवरण बताते हुए 25 से 50 शब्दों तक एक विज्ञापन तैयार कीजिए।​

Answers

Answered by ps155080
0

Explanation:

यह सवाल बहुत बड़ा है मैं इसका जवाब नहीं दे सकती

Answered by mani9018
0

Answer:

sorry................

Similar questions