Economy, asked by gautamnetam486, 4 months ago

मानव संसाधन के विकास में शिक्षा का महत्व बताइए ​

Answers

Answered by divyaprakash1281
2

Answer:

दूसरे शब्दों में, "शिक्षा एक उपयोगी और उत्पादक आधार पर रोजगार में प्रगति करने और काम करने के लिए श्रमिकों द्वारा आवश्यक कौशल, क्षमताओं, समझ, दृष्टिकोण, कार्य की आदतों और सराहना को विकसित करने के लिए डिज़ाइन की गई है" व्यावसायिक शिक्षा के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।

Answered by manishakakkar16
0

Answer:

मानव के विकास में शिक्षा का योगदान सर्वाधिक है। उचित शिक्षा के माध्यम से ही किसी भी देश को मज़बूत बनाया जा सकता है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत विभिन्न संस्थाएँ प्राथमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये कार्यरत हैं।

Explanation:

ज्ञान ज्ञान के लिए है" या "शिक्षा शिक्षा के लिए  है"  का नारा सर्वमान्य सिद्धांत बना हुआ था। बालक के चारित्रिक,  मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए शिक्षा देने की परंपरा शिक्षा को अनउत्पादक क्रिया माना जाने लगा था। जब शिक्षा का प्रसार हुआ, नामांकन संख्या बढ़ने लगी, व्यय में वृद्धि होने लगी और राज्य को शिक्षा पर अधिक धन खर्च करना पड़ा तो शिक्षा शास्त्रियों का ध्यान शिक्षा के आर्थिक पक्ष की ओर गया।  

अर्थशास्त्र की वर्तमान धारणा में मनुष्य की उन क्रियाओं के अध्ययन को प्रमुखता दी गई है जिसका संबंध धन से हो। इसमें मानव की धन संबंधी सामाजिक क्रियाओं की प्रधानता है।  मनुष्य समाज में रहता है और समाज में रहने के कारण उसकी अनेक आर्थिक समस्याएं होती हैं। आर्थिक समस्याओं का विश्लेषण अर्थशास्त्र में होता है।  

डॉक्टर सीगर के अनुसार

"अर्थशास्त्र वह सामाजिक विज्ञान है जिसमें मानवीय प्रयासों के उस अंग की विवेचना होती है जिसका संबंध जीविकोपार्जन से होता है"

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मार्शल के अनुसार

"अर्थशास्त्र मनुष्य के साधारण जीवन में व्यापार संबंधों का अध्ययन करता है।  यह इस बात का पता लगाता है कि वह किस प्रकार धन का उपार्जन करता है तथा उसका उपयोग करता है।  अर्थशास्त्र जहाँ एक ओर धन का अध्ययन करता है तो दूसरी ओर इससे भी अधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति का अध्ययन करता है"

प्रोफेसर जे के मेहता के अनुसार,

To learn more about अर्थशास्त्र visit

https://brainly.in/question/16116825

https://brainly.in/question/31241245

#SPJ6

Similar questions