मानव सेवा ही सच्ची सेवा है इस विषय पर अनुच्छेद लिखिए शब्द सीमा 50 -60 plzzzz fast
Answers
Answer:
मानव सेवा करना ही है सच्ची सेवा: मनजीत
4 वर्ष पहले
No ad for you
मानव की सेवा करना ही हम सबका कर्तव्य है। थोड़े से प्रयास से अगर इनकी मुस्कुराहट बनी रही तो यह हमारा सम्मान है। ये बातें लायंस क्लब बिलासपुर स्टार प्लस की निवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ अधिकारी मनजीत अरोरा ने कही।
लायंस क्लब बिलासपुर स्टार प्लस के सत्र 2016-17 के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस अवसर पर सचिव अविनाश सलूजा ने पिछले वर्ष के महत्वपूर्ण मानवसेवा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 110 मानसिक नि:शक्त मंदबुद्धि व्यक्ति की सेवा, शिशुओं की नि:शुल्क जांच और अभिभावकों का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। वहीं 80 लोगों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान किए गए। गरीब गर्भवती महिलाओं की देखरेख, डिलीवरी और बच्चों का इलाज कराया गया। 15 जरूरतमंदों को ब्लड प्रदान किए गए। इस अवसर पर शपथ अधिकारी मनजीत अरोरा ने बताया कि सत्र 2016-17 की सेवा है कि डीप फ्रीज और लावारिस लाशों का नि:शुल्क दाह संस्कार करना है। इस पर मिल कर सभी सदस्यों केा काम करना है। इस अवसर पर विक्की शुक्ला, नीलेश गुप्ता, नीलेश वर्मा, नरेश लिखमानिया आदि उपस्थित रहे।
लायंस क्लब बिलासपुर स्टार प्लस के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित अतिथि व सदस्य।
इन्होंने ली शपथ: नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, नवल केडिया, सचिव अरुण श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष यशवर्धन अग्रवाल, शताब्दी चेयरमेन विष्णुकांत मुरारका, टेमर गणेश मुरारका, टेल टि्वस्टर अविनाश सलूजा, पीआरओ अमित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश अग्रवाल को शपथ दिलाई गई।