Hindi, asked by sunilsihag403, 1 year ago

मानव सभ्य तभी है जब वह युद्ध से शांति की और आगे बढ़े। 'वह' का पद परिचय दीजिए

Answers

Answered by chetna2005
0
वह-- अनयपुरुष वाचक सर्वनाम
एकवचन
पुल्लिंग
hope it helps....
pls mark as brainliest
Answered by jayathakur3939
0

"वह" सर्वनाम (पुरुषवाचक ),एकवचन , पुल्लिंग

वाक्य में प्रयुक्त प्रत्येक सार्थक शब्द को पद कहते है तथा उन शब्दों के व्याकरणिक परिचय को पद परिचय- पद व्याख्या या पदान्वय कहते है। पद परिचय में उस शब्द के भेद, उपभेद, लिंग, वचन, कारक आदि के परिचय के साथ, वाक्य में प्रयुक्त अन्य पदो के साथ उसके सम्बन्ध का भी उल्लेख किया जाता है।

कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप से शब्द होता है, लेकिन जब वह किसी वाक्य में प्रयोग में लाया जाता है, तो वह एक पद बन जाता है, और फिर उसका एक परिचय होता है।

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार उन पदों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।

पद के पाँच भेद या प्रकार हैं :–

(1) संज्ञा

(2) सर्वनाम

(3) क्रिया

(4) विशेषण

(5) अव्यय।

Similar questions
Math, 7 months ago