Hindi, asked by jerryop054, 1 month ago

मानव समाज की उन्नत अवस्था में कौन सी बाधाएं हैं लिखिए​

Answers

Answered by chanannandiwal35
11

Answer:

- लेकिन गाँवों से शहरों की ओर पलायन का सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय प्रभाव पड़ा है। - ग्रामीण या गाँवों की बस्तियों की विशेषताएँ व्यवसाय के रूप में कृषि, संयुक्त परिवार व्यवस्था और जाति व्यवस्था होती है। ... - शहरीकरण की कठिनाइयाँ हैं- हरियाली की कमी, वायु प्रदूषण, तथा बढ़ती हुई सामाजिक समस्याएँ।

Answered by mapooja789
0

Given: मानव समाज की उन्नत अवस्था में कौन सी बाधाएं

Answer:

मानव समाज की उन्नति अवस्था में आज के समय में ।देखा जाए तोआज के समय में लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्थायी रूप से देखें तो ।लोगों के ग्रामीण शहरों से पलायन करने पर एक पर्यावरणीय प्रभाव पड़ रहा है तथा छोटे इलाकों से शहरों और कस्बों में आकर रहने लगते हैं।

इस कारण प्राकृतिक संसाधनों में भी निरंतर उपभोग में वृद्धि हो जाती है। भूमि की उपलब्धता घटती जाती है क्योंकि आवासीय इमारतें बनने लगती हैं।

Explanation:

निरंतर बढ़ते हुए शहरी जनसंख्या की बढ़ती हुई जल सम्बन्धी मांग के कारण जल की उपलब्धता में तेजी से कमी होती जा रही है। भूमिगत जल का अत्यधिक निष्कासन पानी की कमी का आधार बनता जा है। पानी की बढ़ती आवश्यकता की पूर्ति के लिये दूर दराज से पानी प्राप्त किया जाता है। जिसके कारणों से प्राकृतिक जल निकायों तथा पारितंत्र प्रभावित हो रहे हैं।

एवं ग्रामीण जनसंख्या में रहने वालों की बात करें तो ग्रामीण जनसंख्या में भी निरन्तर वृधि होती जा रही है किन्तु अत्यधिक निर्धनता के कारण ग्रामीण निवासी बहुत बड़ी तादाद में दिन पर दिन नगरों में काम वह शिक्षा के तलाश में आ रहे हैं । इससे नगरों में आवास की समस्या भी उत्पन्न हुई है । औद्योगिकनगरों में जनसंख्या का दबाव दिन पर दिनअत्यधिक बढ़ गया है ।

#SPJ3

Similar questions