मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहां होता है?
Answers
your answer is given below
=========================
मानव शरीर में यूरिया का निर्माण यकृत (liver) में होता है ।
===============================
hope it helps u
मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहां होता है?
मानव शरीर में यूरिया का निर्माण यकृत में होता है। यकृत मानव शरीर का वह अंग है, जहाँ पर यूरिया का निर्माण होता है। यूरिया अमीनो एसिड का मेटाबोलाइड होता है, यानी वह अमीनो एसिड के रूप में टूटता-बनता रहता है।
यकृत मानव शरीर का वह अंग होता है जो केवल कशेरुकीय प्राणियों में ही पाया जाता है। यह शरीर की विभिन्न चयापचय के संचालन में मुख्य भूमिका निभाता है। ये शरीर को विषाक्त पदार्थों से शुद्ध करता है और प्रोटीन के संश्लेषण का कार्य करता है।
यकृत के प्रमुख कार्यों में भोजन के पाचन और उसके विकास के लिए आवश्यक जैव रसायन बनाना भी है। मानव शरीर में यकृत शरीर के दाहिने भाग में ऊपरी हिस्से में डायफ्राम के नीचे पाया जाता है।
#SPJ3
Learn more:
उत्सर्जन किसे कहते हैं? मनुष्य में पाये जाने वाले विभिन्न उत्सर्जी अंगों के नाम लिखिए।
https://brainly.in/question/13156622
निम्न में से कौन सी खाद जैविक खाद नहीं है?
A .गोबर की खाद
B.हरी खाद
C.जीवाणु खाद
D. यूरिया
https://brainly.in/question/47434397