Biology, asked by Supradhar4408, 1 year ago

मानव तंत्र किसे कहते हैं इसकी क्या महत्ता है

Answers

Answered by sandy375
4
अगर हमारे शरीर में तंत्र की बात की जाए तो हमारे शरीर में चार प्रकार के तंत्र होते हैं. जैसे पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र, तंत्रिका तंत्र और रक्त परिसंचरण तंत्र यह चार प्रकार के तंत्र मानव शरीर में मौजूद होते हैं. और एक तंत्र का अपना अलग-अलग काम होता है. और उनका अपना अलग अलग महत्व होता है. जिनसे ही हम एक अच्छा और स्वस्थ रहते है. और उसका शरीर सही तरीके से काम करता है. अगर हमारे शरीर के किसी लोकतंत्र में किसी भी तरह की चोटियां बड़ी दिक्कत आ जाती है तो उसे हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो सकती है.आज हम आपको इस पोस्ट में पाचन तंत्र के बारे में बताएंगे आगे दूसरी पोस्ट में श्वसन तंत्र के बारे में भी बताएंगे और फिर एक – एक करके सभी बारे में विस्तार से जानकारी देंगे तो आप एक जानकारी जरूर पढ़ें.


हम आपको एक बात बताते हैं कि जब हम खाना खाते हैं तो वह खाना हमारे शरीर के अंदर जाता है. तो भोजन शरीर के अंदर जाने के बाद क्रिया होती है और किस भोजन की क्रिया शरीर के अलग-अलग भागों द्वारा अलग-अलग तरह की जाती है फिर उसके बाद जाकर हमारा शरीर भोजन को बता देता है लेकिन उन सभी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण और ध्यान रखने योग्य बातें होती है. मानव शरीर की ग्रंथियां होती है.और ग्रंथियां हमारे शरीर के अलग-अलग भागों में पाई जाती है. और ग्रंथियों से रस निकलता है. और रस से एंजाइम निकलता है. और एंजाइम निकलता है और एंजाइम हमारी भोजन को पचाने का काम करते हो.

क्योंकि जब हम भोजन खाते हैं तो भोजन बड़े-बड़े टुकड़ों में बटा हुआ होता है तो एंजाइम्स उस भोजन को छोटे-छोटे कणों में बदलने का काम करता है. और इस तरह अपने भोजन को पचाने का काम एंजाइम्स करते हैं.
मान लीजिए सबसे पहले हम खाना खाते हैं तो वह भोजन हमारे मुंह के अंदर से ग्रसनी की नली के अंदर से जाएगा और सीधा आमाशय तक पहुंच जाता है. आमाशय के बाद वह छोटी आंत हाथ में जाएगा छोटी आंत में कई देर रहने के बाद और उसके बाद बड़ी आंत में से होते हुए बाहर निकल जाता है. और यह हमारे भोजन की पूरी प्रोसेस होती है.तो नीचे हम आपको एक ही बात की पूरी जानकारी देंगे तो आप इसे अच्छी तरह से समझिए ताकि आपको अगर एग्जाम में किसी भी तरह का सवाल पूछना है. तो आप उनका आसानी से जवाब दे सके.
Similar questions