Economy, asked by rajneesh85, 11 months ago

मानव विकास क्या है? मानव विकास सूचकांक का महत्त्व बताइएं।​

Answers

Answered by sk6528337
7

मानव विकास सूचकांक

Explanation:

मानव विकास सूचकांक से हमारा अभिप्राय उस सूचकांक से है जो किसी देश के लोगों की विकास की दर को दर्शाता है।

इसका महत्व

विकासशील

इस सूचकांक के जरिए हमें पता लगता है कि किसी देश के लोगों की विकास दर क्या है। कितनी कम है, और कितनी ज्यादा है, और फिर इसको सुधारने या इससे सीखने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं।

शिक्षा स्तर

मानव विकास सूचकांक की सहायता से पता लगाया जा सकता है कि किसी देश के लोगों का शिक्षा स्तर कहां पर है। यह वहां के लोगों का विकास, शैक्षिक रूप से देखने के लिए किया जाता है।

जीवन स्तर

किस देश के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा है या उसमें सुधार की जरूरत है इस सूचकांक के जरिए से जानने में मदद मिलती है।

जीडीपी

इससे देश की जीडीपी तथा प्रति व्यक्ति आय भी जानने में मदद मिलती है। जिससे यह पता लगता है कि उस देश के लोग आर्थिक रूप से कितने सक्षम हैं।

Similar questions