Hindi, asked by riyarani23306, 4 months ago

मानव विकास में स्वास्थ्य की क्या भूमिका है वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:

शारीरिक फिटनेस स्वस्थ होने का एकमात्र आधार नहीं है; स्वस्थ होने का मतलब मानसिक और भावनात्मक रूप से फिट होना है। स्वस्थ रहना आपकी समग्र जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए। एक स्वस्थ जीवन शैली जीने से पुरानी बीमारियों और दीर्घकालिक बीमारियों को रोकने में मदद मिल सकती है।

Answered by aryanpal7226
7

Explanation:

मानव विकास में स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण भूमिका है स्वास्थ्य की तात्पर्य व्यक्ति के प्रमुख विकास से है स्वास्थ्य अधिकारी केवल जीवित रहना यह रोगों का निवारण करना ही नहीं बल्कि जनसंख्या नियंत्रण परिवार कल्याण तथा नशीले पदार्थों पर रोक लगाने आदि पर को पर ध्यान दिया जाता है जिन देशों मे लोगो को स्वास्थ्य सभी सुविधाएं मिलती है उन देशों में स्वास्थ्य मानव संसाधन देश के सामाजिक तथा आर्थिक विकास में सक्रिय योगदान देकर देश को विकसित देशों की श्रेणी में ला सकते हैं

Similar questions