मानव विकास प्रतिवेदन निकालने का कार्य ने किया
महबूब उल हक
Answers
मानव विकास सूचकांक या ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स (HDI) जीवन प्रत्याशा, शिक्षा और आमदनी के सूचकांक से निकाला जाने वाला मानक है. इस तरीके को अर्थशास्त्री महबूब-उल-हक ने तैयार किया था. पहला मानव विकास सूचकांक साल 1990 में जारी किया गया था. तब से हर साल संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा इसे प्रकाशित करता है.
मानव विकास प्रतिवेदन निकालने का कार्य ने किया महबूब उल हक ?
★ Required Answer ★
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के मुताबिक साल 2019 में मानव विकास सूचकांक (Human Development INdex) के मामले में भारत ने एक स्थान की छलांग लगाई है. अब भारत की HDI के मामले में 189 देशों के बीच रैंकिंग 129 हो गई है. पिछले साल भारत इसमें 130 वें नम्बर पर था.
यूएनडीपी की भारत प्रतिनिधि शोको नोडा ने कहा कि भारत में साल 2005-06 से 2015-16 के बीच 27.1 करोड़ लोगों को गरीबी के दायरे से बाहर निकाला गया है. इस मामले में अब भी भारत की स्थिति ठीक नहीं है. यह श्रीलंका, ईरान और चीन जैसे देशों से भी काफी पीछे है.
HDI की रैंकिंग में सबसे दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान इस सूची में 3 पायदान ऊपर चढ़ने में कामयाब हुआ है, जबकि बांग्लादेश एक साल में 2 पायदान ऊपर चढ़ा है.
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भारत की रैंकिंग 130 थी. तीन दशकों से तेज आर्थिक विकास के कारण भारत की यह प्रगति हुई है, जिसके कारण गरीबी में कमी आई है. इसके साथ ही भारत की आबादी में जीवन प्रत्याशा, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच बेहतर होने की वजह से भी रैंकिंग में सुधार हुआ है.
क्या है मानव विकास सूचकांक?
मानव विकास सूचकांक या ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स (HDI) जीवन प्रत्याशा, शिक्षा और आमदनी के सूचकांक से निकाला जाने वाला मानक है. इस तरीके को अर्थशास्त्री महबूब-उल-हक ने तैयार किया था. पहला मानव विकास सूचकांक साल 1990 में जारी किया गया था. तब से हर साल संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा इसे प्रकाशित करता है.
पाकिस्तान की रैंकिंग में 3 पायदान का सुधार
भारत की एचडीआई वैल्यू (0.640) दक्षिण एशिया के औसत 0.638 से थोड़ी अधिक है. भारत के पड़ोसी देशों बांग्लादेश और पाकिस्तान की HDI वैल्यू 0.608 और 0.562 है. बांग्लादेश की HDI रैकिंग जहां 134 है, वहीं पाकिस्तान की रैकिंग 147 है. संयुक्त राष्ट्र के मानव विकास सूचकांक के मुताबिक, दुनिया के किसी अन्य भौगोलिक क्षेत्र में इतनी तेजी से मानव विकास प्रगति नहीं हुई है.
सर्वाधिक प्रगति दक्षिण एशिया में हुई है, जहां 1990-2018 के दौरान 46 फीसदी बढ़ोतरी हुई, जबकि पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 43 फीसदी वृद्धि हुई है.
नॉर्वे, स्विटजरलैंड HDI रैकिंग में टॉप पर
संयुक्त राष्ट्र की HDI रैकिंग में नॉर्वे, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और जर्मनी टॉप पर हैं जबकि नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य, दक्षिण सूडान, चाड और बुरुंडी काफी कम HDI वैल्यू के साथ फिसड्डी देशों में शामिल हैं.
हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.