Psychology, asked by dharmendrakumarmth72, 1 day ago

मानव व्यवहार पर गरीबी गरीबी के प्रभाव का वर्णन करें

Answers

Answered by karubhaisurela10
18

Answer:

गरीबी का प्रभाव :

पैसों की कमी की वजह से अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ती ही जा रही है। ये अंतर ही किसी देश को अविकसित की श्रेणी की ओर ले जाता है। गरीबी की वजह से ही कोई छोटा बच्चा अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिये स्कूल जाने के बजाय कम मजदूरी पर काम करने को मजबूर हो जाता है।

Answered by hotelcalifornia
1

गरीबी मानव जीवम पर बहोत हानिकारक होती है।

Explanation:

गरीबी का भाव जीव पर प्रभाव बहोत खराब पड़ता है।

गरीबी का अर्थ:

गरीबी यानी निर्धनता जीवन जीने का साधारण तरीके में कमी होना।

  • गरीबी रेखा के निचे रहने वाले व्यक्ति भाव में और विचार में फर्क होता है।
  • व्यवहार में कमी होती है और जीवन कठिनाई से बीतता है।
  • कभी कभी व्यवहार में विकार में कमी होती है क्योकि पैसे कम होती है

गरीबी के कारणं लोग मानसकि बीमार भी हो जाते है और उनको समाज में सन्मान नहीं मिलता है।

Similar questions