मानवीय प्रबंध के अंतर्गत आने वाले प्रमुख 1 point
कार्य है-
O उत्पादन प्रक्रिया सरल हो
O उद्योग केंद्र
O पशिक्षण एवं विकास व्यवस्था
O खादी ग्रामोद्योग
Answers
Answered by
2
Answer:
उत्पादन प्रक्रिया सरल हो
Answered by
2
सही जवाब है...
O प्रशिक्षण एवं विकास व्यवस्था
स्पष्टीकरण:
मानवीय प्रबंध करना मानव संसाधन का प्रबंध करना होता है। मानवीय संसाधन किसी संगठन की सबसे मूल्यवान संपत्ति होते हैं। मानव संसाधन के संगठन में आने से लेकर उनके संगठन में बने रहने तथा संगठन छोड़ने तक की सारी गतिविधियों को मानवीय प्रबंध के अंतर्गत रखा जाता। मानवीय प्रबंध एक प्रक्रिया है जो लोगों को आपस में जोड़ती है ताकि संगठन के निजी उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके। मानवीय प्रबंध की प्रक्रिया मानव के प्रशिक्षण एवं विकास से जुड़ी होती है ताकि वह अधिक सक्षम हो सके और संगठन के लिये अधिक से अधिक उपयोगी बन सके। मानव संसाधन को मानव पूंजी या मानव संपत्ति माना जाता है, ऐसे में उनका विकास अवश्यंभावी हो जाता है ताकि संगठन का विकास हो।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Similar questions