History, asked by vivujr99, 5 months ago


मानवीय रिश्तों का सही आधार क्या होता है? टोपी और इफ्फन के संबंधों को ध्यान में रखते
हुए बताइए।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

मानवीय रिश्तो का सही आधार मानवता और आपसी प्रेम होता है।

मानवीय रिश्तो का सही आधार मानवता और प्रेम होता है। टोपी शुक्ला और इफ्फन के बीच भी ऐसा ही संबंध था दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते थे, फिर भी वे दोनों प्रेम के बंधन में बंधे हुए थे। टोपी शुक्ला की सबसे पहली दोस्ती इफ्फन साथ हुई और उनके साथ उसका इतना आत्मीय लगाव हो गया कि दोनों अलग-अलग धर्म के होते हुए भी भाइयों की तरह रहते थे। इसलिए स्पष्ट हो गया कि मानवीय रिश्तो का सही आधार मानवीयता और आपसी प्रेम होता है, उसमें धर्म, जाति, मजहब की कोई दीवार नहीं आती।

Similar questions