मी नव्या युगाचा/युगाची मतदार essay in hindi
Answers
Answer:
आपल्या देशातील लोकशाही संपूर्ण जगात भक्कम व यशस्वी असल्याचे भारत निवडणूक आयोगाने सर्व जगाला दाखवून दिलेले आहे. अशा या भारत निवडणूक आयोगाची स्थापना 25 जानेवारी 1950 रोजी झाल्याने हा दिवस देशभर राष्ट्रीय मतदार दिवस म्हणून साजरा केला जात आहे. मतदानाविषयी जनजागृती करण्याच्या दृष्टीने सर्व जिल्ह्यात जिल्हाधिकारी यांच्या मार्गदर्शनाखाली प्रशासनाने विविध कार्यक्रमांचे आयोजन केले जाते.
देशाच्या हितासाठी व विकासासाठी मतदान करणे आवश्यक आहे. मतदार हा राजा आहे. लोकशाहीच्या बळकटीकरणासाठी मतदारांनी निवडणूकीत मतदानाचा पवित्र हक्क बजावला पाहिजे. हे या राष्ट्रीय मतदार दिवसाने अधोरेखित केलेले आहे. नवीन मतदारांमध्ये जागृतीसाठी हा दिवस साजरा करण्यात येत आहे. या निमित्ताने जिल्हयात विविध स्पर्धा, जनजागृतीचे कार्यक्रम ही शालेय, महाविद्यालयीन पातळीवर आयोजित केलेले आहेत. गांव, तालुका व जिल्हास्तरावरही भारत निवडणूक आयोगाच्याह निद्देशानुसार कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आले आहे.
मी नव्या युगाचा/युगाची मतदार essay in hindi
मैं नए युग का मतदाता हूँ, क्योंकि मैं जागरूक मतदाता हूँ। मैं किसी के बहकावे में नहीं आता। मैं अपनी विचार शक्ति एवं विवेक का उपयोग करके ही मतदान करता हूँ। मेरे पूर्वज यानि मेरे पिता मेरे दादा मतदान करते थे तो वह विचारधारा से प्रभावित होते थे, अथवा नेताओं के व्यक्तित्व के आभामंडल में आकर मतदान करते थे। मेरे पिता और दादा की निष्ठा किसी एक पार्टी विशेष के प्रति ही रहती थी। चाहे उस पार्टी विशेष की सरकार ने अच्छा काम किया हो या नहीं किया हो वह उसी पार्टी को हमेशा मतदान करते थे।
मैंने देखा है कि उस पार्टी ने देश की आजादी के बाद अधिकांश समय राज किया है, लेकिन हमारा देश आज भी विकसित देश नहीं बन पाया। आज भी हमारे देश में अनेक समस्याएं हैं। इस बात में मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि हम जिन लोगों को चुनते हैं। वह हमारे देश को आगे बढ़ाने में सहायक हैं या नहीं, इसलिए मैंने निश्चय किया कि मैं जब भी मतदान कर लूंगा तो किसी पार्टी के प्रति निष्ठावान होकर मतदान नहीं करूंगा। मैं केवल किसी सरकार के कामकाज और हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के कामकाज को देखकर ही मतदान करूंगा।
मैं मतदान करते समय विवेक का उपयोग करूंगा। यह भी हो सकता है कि जो सरकार इस समय चल रही हो वह अच्छा कार्य कर रही हो, लेकिन हमारे क्षेत्र का जो जनप्रतिनिधि हो और वह उसी पार्टी का हो जिस की सरकार है, लेकिन वो अच्छा कार्य नहीं कर रहा हो, तो मैं अपने दूसरे जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए मतदान करूंगा।
मैं मतदान करते समय राष्ट्रीय मुद्दों और क्षेत्रीय मुद्दों दोनों को ध्यान में रख लूंगा और यह देखूंगा उस समय कौन सा मुद्दा अधिक महत्वपूर्ण है। उसी आधार पर मैं मतदान करूंगा। केंद्रीय सरकार चुनते समय में राष्ट्रीय मुद्दों को अधिक महत्व दूंगा और उसी आधार पर अलग-अलग पार्टियों की विचारधारा और प्रदर्शन के आधार पर मतदान करूंगा, जबकि राज्य सरकार को चुनते समय में क्षेत्रीय मुद्दों को अधिक महत्व दूंगा और उसी आधार पर अपनी सरकार को चुनूंगा। मैं ऐसा इसलिए करूंगा क्योंकि मैं एक जागरूक मतदाता हूं मैं नए युग का मतदाता हूँ।
#SPJ3
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
कुछ और जानें...
पशु न बोलने से कष्ट उठाता है और मनुष्य बोलने से कष्ट उठाता है निबंध लिखें।
https://brainly.in/question/10201905
नेता नहीं नागरिक चाहिए पर अनुच्छेद
https://brainly.in/question/10247432