Hindi, asked by vermakavya5586, 1 year ago

मानवता ही विश्व सत्य कविता का भावार्थ

Answers

Answered by AbsorbingMan
39

मानवता न हो अगर मानव में तो जिंदगी अर्थहीन है।हमारे सामने यदि कोई व्यक्ति गिर जाता है और हम उस पर हंसकर आगे बढ़ जाते हैं तो यह मानवता नहीं है लेकिन हम उस व्यक्ति की मदद करते हैं तो हम में मानवता साफ दिखाई पड़ती है।मानव जीवन का अस्तित्व ही मानवता से है।हम समाज में रहकर अगर समाज के अनुसार नहीं चलते हैं तो हम मानव समाज से विहीन होंगे।

अधिक जानकारी के लिए लिखे ।

Similar questions